Friday, March 14, 2025

एआईसीसी के “इंदिरा भवन” उद्घाटन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ओबीसी कार्यकारी अध्यक्ष विमल साहू जी हुए सम्मिलित,,

इंदिरा भवन” कांग्रेस की 140 वर्षों की गौरवशाली विरासत का जीवंत प्रतीक : विमल साहू

- Advertisement -


ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनने का सौभाग्य है। इंदिरा भवन का लोकार्पण हमारी नेता माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के कर कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस आयोजन को और भी विशेष बनाती है।”

उन्होंने कहा इंदिरा भवन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी के नाम पर इस मुख्यालय का उद्घाटन कांग्रेस की 140 वर्षों की गौरवशाली विरासत का जीवंत प्रतीक है। यह विविधता में एकता के सिद्धांत को दर्शाता है, जो कांग्रेस पार्टी की मूल पहचान है।

कांग्रेस का संकल्प
कांग्रेस पार्टी आज एक नई ऊर्जा, नए संकल्प और विश्वास के साथ भारत के उज्जवल भविष्य को गढ़ने के लिए तैयार है। यह मुख्यालय पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो न्याय, समावेशी विकास और हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रति समर्पित है। “इंदिरा भवन” न केवल कांग्रेस की ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है, बल्कि यह पार्टी के उज्जवल और सशक्त भारत के सपने का आधार भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org