बीजेपी के 15 पार्षद प्रत्याशियों के साथ श्रीमती प्रतिभा कश्यप ने नगर पंचायत रहौद में बीजेपी पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन।
नगरी निकाय चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है चुनाव की तारीखे भी तय हो चुकी है, नगरीय निकाय के चुनाव में सभी प्रत्याशी है मैदान में,, इसी कड़ी में कोसा-कांसा-कंचन की नगरी के नाम से प्रसिद्ध जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय महज 30 किलोमीटर दूर स्थित नगर पंचायत रहौद में सैकड़ो लोगों के साथ नगर में रैली निकाल कर बीजेपी के 15 पार्षद प्रत्याशियों के साथ श्रीमती प्रतिभा कश्यप ने बीजेपी पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन,, हजारों की तादाद में आम जनता का मिल रहा इनको आपार रूप से जन समर्थन,,।
आपको बता दे कि लगातार जनहित के मुद्दों व जन समस्या को लेकर श्रीमती प्रतिभा कश्यप लगातार आम लोगों के बीच जाकर उनकी हर समस्या सुलझाते रहे है,,, इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी में प्रतिभा कश्यप के ऊपर भरोसा जताते हुए उन्हें नगर पंचायत रहौद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट दी है,, जिसके बाद नगर में लगातार खुशी का महौल है,, चौक चौराहों में बाजे-गाजे के साथ भारतीय जनता पार्टी के इस निर्णय से नगर पंचायत रहौद कि आम जनता काफी खुश नजर आ हैं,, जहां नगर के सैकड़ो लोगों के साथ श्रीमती प्रतिभा कश्यप नगर के 15 पार्षद प्रत्याशियों के साथ मिलकर नामांकन दाखिल की है,, नामांकन दाखिल करने के बाद लोगों में कभी खुशी का माहौल है और नगर के लोग एकजुट होकर प्रतिभा कश्यप को विजय जीत का ताज पहनाने का दावा कर रहे हैं।