चांपा (जांजगीर-चांपा)। नगरपालिका चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली, जहां वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस की युवा प्रत्याशी दुर्गा कुर्रे ने महज एक वोट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। यह वार्ड पिछले 15 वर्षों से भाजपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन इस बार जनता ने परिवर्तन का संकेत दिया।इस कड़े मुकाबले में जीत-हार का अंतर मात्र एक वोट का रहा, जिसने चुनावी नतीजे को रोमांचक बना दिया।
कड़ी टक्कर के बाद कांग्रेस की जीत
चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दुर्गा कुर्रे ने स्थानीय विकास, युवाओं के रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दों को जोर-शोर से उठाया। वहीं, भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी की पिछली उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगे, लेकिन जनता ने इस बार बदलाव का मन बनाया।
दुर्गा कुर्रे ने जताया आभार
जीत के बाद दुर्गा कुर्रे ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा, “यह जीत जनता की जीत है। मैं वार्ड के विकास और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है।