चांपा नगरपालिका प्रशासन स्वच्छता को लेकर लगातार सक्रिय बना हुआ है। नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) भोला सिंह ठाकुर के नेतृत्व में चांपा शहर में स्वच्छता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज वार्ड नंबर 1 हनुमान धारा रोड के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिससे नगरवासियों में खुशी की लहर देखी गई। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और नगर पालिका प्रशासन की इस मुहिम को सराहा।
विशेष सफाई अभियान के तहत हुआ व्यापक कार्य
सीएमओ भोला सिंह ठाकुर के निर्देश पर सुबह से ही नगर पालिका की सफाई टीम वार्ड नंबर 1 में सक्रिय हो गई। सड़क किनारे फैले कचरे को हटाया गया, नालियों की सफाई की गई, जलभराव वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया और कूड़ा-कचरा उठाकर उचित स्थानों पर निस्तारित किया गया। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों द्वारा मुख्य मार्गों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की धुलाई भी की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश गया।
नगरवासियों ने की सराहना
स्थानीय नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता से न केवल शहर सुंदर दिखेगा, बल्कि इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी बचा जा सकेगा। वार्ड के निवासी ने कहा, “पहले यहां जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहता था, जिससे दुर्गंध और बीमारियों का खतरा बढ़ गया था, लेकिन अब सफाई अभियान के चलते वार्ड की स्थिति काफी बेहतर हो रही है।” वहीं, एक अन्य निवासी ने कहा, “नगर पालिका द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। यदि इसी तरह समय-समय पर सफाई अभियान चलता रहा तो चांपा शहर पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बन जाएगा।”
सीएमओ ने दिया स्वच्छता
का संदेश
सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने विशेष सफाई अभियान के दौरान नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई सिर्फ सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक को इसमें योगदान देना चाहिए। उन्होंने लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे कचरा खुले में न फेंकें और कूड़ेदान का उपयोग करे।