Sunday, October 26, 2025
No menu items!

पार्षद दुर्गा कुर्रे ने वार्ड एवं नगरवासियों को दी होली की शुभकामनाएँ

होली के पावन अवसर पर चांपा नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 की पार्षद दुर्गा कुर्रे ने वार्ड सहित समस्त नगरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने होली के इस रंगोत्सव को प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए सभी नागरिकों से मिल-जुलकर हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाने का आह्वान किया।

पार्षद दुर्गा कुर्रे ने कहा, “होली रंगों का त्योहार ही नहीं, बल्कि हमारे सामाजिक जीवन में प्रेम और एकता की मिठास घोलने का पर्व भी है। यह पर्व हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर सबको एक समान मानने की प्रेरणा देता है। मैं सभी नगरवासियों से अपील करता हूँ कि इस पर्व को पारंपरिक और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएँ।”

- Advertisement -

वार्ड नंबर 16 में होली को लेकर विशेष तैयारियाँ की गई हैं। नगर के विभिन्न मोहल्लों में रंग-गुलाल के साथ हर्षोल्लास का माहौल है। वहीं, पार्षद द्वारा वार्ड के नागरिकों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित होली मनाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि पानी की बर्बादी न करें, हानिकारक रसायनों से बचें और हर्बल रंगों का उपयोग करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org