Saturday, May 17, 2025

कनिष्ठ यंत्री बनाम अंगद की तरह पांव जमाए एक ही जगह पदस्थ अधिकारी मचा रहा धमाल अजातशत्रु अधिकारी पर किसका है छत्रछाया

चांपा विद्युत मंडल से लेकर एक ही मंडल के इर्द-गिर्द घूमने वाले कनिष्ठ यंत्री का आखिर किस अधिकारी का छत्रछाया है कि पिछले कई सालों से चांपा डिवीजन के आसपास ही अपनी ड्यूटी बजा रहे हैं एक ही जगह में पदस्थ रहकर कार्य करने वाले यह कनिष्ठ यंत्री इन दिनों विद्युत मंडल में धमाल मचाए हुए हैं, बताया जाता है कि पहले लंबे समय तक चंपा मंडल कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कई कारनामों को अंजाम देने के बाद आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्रों में सहाब बनाकर अपनी भूमिका को यादगार बन चुके हैं इसके पहले कुरदा सिवनी डिविजन, बमनीहडीह, सारागांव में पदस्थ रह कर अपनी लोहा मनवा चुके हैं यही नहीं उच्च अधिकारियों से घालमेल कर जहां भी मन पड़े वहां अपना पद स्थापना करवाने में माहिर कनिष्ठ यंत्री कई बार जिला मुख्यालय के निकट संचालित मड़वा पावर प्लांट में भी सहाब के ओहदे को चमत्कारी ढंग से निभा चुके हैं जब जी करता है किसी भी डिवीजन में जाकर सहाब गिरी करते हैं और जब मन करता है मड़वा पावर प्लांट में ड्यूटी बजा लिया जाता है आखिर इस तरह से पूरे जांजगीर चांपा जिले के विभिन्न स्थान पर मनचाहा ड्यूटी करने के नाम पर अजातशत्रु बने इस कनिष्ठ यंत्री के पीछे किन लोगों का हाथ है यह भी किसी रहस्य से काम नहीं है आखिर में कौन लोग हैं जो अपनी हित साधना के लिए इस अधिकारी को एक ही स्थान पर बनाए रखने के लिए विवश है लंबे समय से बिना ट्रांसफर के दंश झेले एक ही जिले में ड्यूटी करने के पीछे के रहस्य को जानने के लिए बहुत से लोग व्याकुल हुए जाते हैं लेकिन इनका एक ही स्थान पर पिछले कई सालों से जमे होने का तिलस्म लोगों की समझ से परे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय तक चांपा मंडल कार्यालय में पदस्थ रहकर अपनी व्यवहार कुशलता से छूट भैया लोगों के बीच खाति कमाने वाले इस अधिकारी कि बातें इन दिनों चर्चा में बनी हुई है

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org