Sunday, October 26, 2025
No menu items!

युवाओं की सराहनीय पहल – लोहर्षी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू तत्वावधान में हुआ सम्पन्न।

जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर युवाओं ने एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू तत्वावधान में ग्राम पंचायत लोहर्षी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

- Advertisement -

बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहारसी में 1 अगस्त को संकट मोचन ब्लड सेंटर के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया। इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। रक्तदान करने पहुंचे युवाओं ने बताया कि यह एक मानवीय कर्तव्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की।

शिविर के सफल आयोजन में संकट मोचन ब्लड सेंटर के संचालक गोविंद साहू , रामनरेश साहू ( प्रबंधक ), संजीव प्रधान , खगेश यादव ,यशवंत यादव, नरोत्तम पटेल, चंद्र कुमार श्रीवास , मुमताज बानो सहित ग्राम पंचायत, स्थानीय युवाओं और स्वास्थ्य विभाग का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की बात कही है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के जरिए ना केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल भी की जा सकती है। लोहारसी के युवाओं की यह पहल निश्चित रूप से अनुकरणीय है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org