छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आज भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट का दौरा करने पहुंचे। जहां रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील पावर प्लांट में पहुंचे भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूलता टंडन और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। प्लांट परिसर में पहुंचकर उन्होंने कंपनी के कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक दायित्वों को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान संगठन ने मजदूरों की सुरक्षा, श्रमिक हितों की रक्षा, और स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर कंपनी प्रबंधन से चर्चा की। साथ ही यह सुनिश्चित करने की बात कही गई कि कंपनी मानवीय अधिकारों के उल्लंघन से जुड़े मामलों में सजग रहे।
तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजूलता टंडन ने कहा कि –
“हमारा मकसद यही है कि हर मजदूर सुरक्षित रहे, और कंपनियां मानवाधिकारों का पूर्ण पालन करें। यदि कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई, तो हम उचित कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे। साथ ही साथ भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट की यह पहल श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है। ट्रस्ट ने आने वाले समय में अन्य औद्योगिक क्षेत्रों का भी निरीक्षण करने की बात कही है।





