जांजगीर-चांपा जिले के मड़वा में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पावर प्लांट (मड़वा) में कार्यरत हेम्स कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच चल रहे विवाद का अंत अब समझौते के साथ हो गया है। लगभग चार दर्जन श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर शोषण और सर्कुलर रेट नहीं देने का गंभीर आरोप लगाते हुए प्लांट प्रबंधन और श्रम विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
श्रमिकों का कहना था कि उन्हें निर्धारित सर्कुलर रेट के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा था। इसके विरोध में श्रमिकों ने प्रदर्शन भी किया था और काम बंद कर दिए थे।
इस विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को हेम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि विनय सिंह और एचआर अजय साहू की श्रमिकों के साथ बैठक हुई। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति बनी और विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया।
हेम्स कॉर्पोरेशन के एचआर अजय साहू ने बताया कि अब सर्कुलर रेट को लेकर कोई भ्रम नहीं है और सभी बिंदुओं पर सहमति बन गई है। श्रमिकों ने भी समझौते पर संतोष जताते हुए पूर्व में की गई शिकायत को वापस लेने की बात कही है।
यह समझौता प्लांट में कार्यरत श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सामंजस्य की मिसाल पेश करता है। इससे न केवल उत्पादन कार्य सामान्य रूप से जारी रहेगा बल्कि औद्योगिक शांति भी बनी रहेगी।
बाइट/हेम्स कारपोरेशन लिमिटेड विनय सिंह
बाइट /श्रमिक





