जांजगीर-चांपा जिले के लिए गर्व का क्षण… कराटे एसोसिएशन ऑफ जांजगीर-चांपा के मार्गदर्शन और वाइस प्रेसिडेंट मुरली नायर के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कराटे टीम ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने दिल्ली पहुँच गई है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित की जा रही है। बता दे कि टीम को रवाना करते समय खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिले और प्रदेश के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। कराटे के खिलाड़ियों ने भी कहा कि वे इस मौके को एक बड़े अवसर के रूप में लेकर पूरी मेहनत से मुकाबले में उतरेंगे।





