Sunday, October 26, 2025
No menu items!

जबर संगठन विस्तार बैठक: छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने बनाई आगे की रणनीति

रविवार को जिला जांजगीर-चांपा के अकलतरा ब्लॉक अंतर्गत नरियरा गांव में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना द्वारा जबर संगठन विस्तार बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में युवा, ग्रामीण व वरिष्ठजन शामिल हुए। सभी ने संगठन की रीति-नीति को समझते हुए एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया। बैठक के दौरान छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को संगठन की भूमिका, उद्देश्य और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान विशेष रूप से JSW प्लांट से निकाले गए भूमिस्थापित कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन ने स्पष्ट किया कि विस्थापित भाइयों के हक व अधिकार की रक्षा के लिए आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। भूमिस्थापित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने पर बल दिया गया। बैठक में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए संगठन को हर स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपील की कि वे संगठित होकर समाज और प्रदेशहित में कार्य करें।इस अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना कोरबा जिलाध्यक्ष सुरजीत सोनी ने संगठन विस्तार की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज गांव-गांव तक संगठन को पहुँचाना समय की मांग है। वहीं, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र जगत ने कहा कि भूमिस्थापितों के सवालों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसके लिए व्यापक आंदोलन की तैयारी की जाएगी। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जांजगीर शहर संयोजक कुंजन केंवट, शहर अध्यक्ष अभिषेक राठौर, शहर उपाध्यक्ष कुशाल साहू, संगठन मंत्री सरोज यादव, ऋषि मरावी, दिलीप कश्यप, शशिकांत सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में यह तय किया गया कि संगठन अब गांव-गांव बैठकों के माध्यम से युवाओं को जोड़ते हुए जमीनी मुद्दों पर संघर्ष करेगा। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की अस्मिता की रक्षा और छत्तीसगढ़िया भाइयों के अधिकारों के लिए आंदोलन किसी भी स्तर तक लड़ा जाएगा। अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “जोहार छत्तीसगढ़” और “जय छत्तीसगढ़ महतारी” के नारों के साथ बैठक का समापन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org