नगर के वार्ड क्रमांक 1 स्थित देवांगन धर्मशाला में हरितालिका तीज का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन में वार्ड की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्ति और आस्था से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम की अगुवाई वार्ड पार्षद अंजली देवांगन ने की, वहीं आयोजन में कविता देवांगन और भरत देवांगन का विशेष सहयोग रहा। पहली बार इस तरह के सामूहिक आयोजन से वार्डवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर अखंड सौभाग्य और परिवार की सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं।
पूजा-अर्चना के पश्चात देर रात तक भक्ति मय जागरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा धर्मशाला प्रांगण गूंज उठा। भक्तिमय माहौल में उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और एक-दूसरे के साथ भक्ति रस में सराबोर होकर झूम उठे।
हरितालिका तीज पर्व का विशेष महत्व है, इसे महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और वैवाहिक सुख के लिए करती हैं। इस अवसर पर वार्ड की महिलाओं ने व्रत-उपवास रखकर माता पार्वती की आराधना की और पूरे दिन धार्मिक परंपराओं का पालन किया।
इस कार्यक्रम के आयोजन से वार्डवासियों में सामाजिक एकता और धार्मिक भावना को नया आयाम मिला। उपस्थित लोगों ने वार्ड पार्षद अंजली देवांगन सहित सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजन को प्रतिवर्ष करने की इच्छा जताई।





