जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण परिक्षेत्र में भारी पैमाने में हुए अवैध रेत डंप के मामले में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर जनमजेय मोहबे के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रेत डंप को जब्त कर वापस महानदी में डाल दिया। इस कार्रवाई के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बता दे कि जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था। मामले की शिकायत पर जिला प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खनिज विभाग की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध तरीके से जमा की गई रेत को महानदी में पुनः डाल दिया। इस कार्यवाही के बाद जहां रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है, वहीं नगर की जनता जिला प्रशासन की इस तत्परता की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर और खनिज विभाग का धन्यवाद जता रही है।





