जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केसला के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने इस अवसर पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

बता दे कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केसला में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि इस वर्ष 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी का अवकाश होने के कारण विद्यालय में यह कार्यक्रम एक दिन पहले 4 सितंबर को ही आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, गीत और नाटक की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को सम्मान देते हुए उनके मार्गदर्शन और योगदान के लिए आभार जताया। वहीं विद्यालय प्रबंधन और शिक्षक-स्टाफ ने भी बच्चों के उत्साहवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस तरह विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास और सांस्कृतिक माहौल के बीच यादगार तरीके से मनाया गया।





