शिवरीनारायण। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य भंडारे की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में टेंट संघ शिवरीनारायण के पदाधिकारी महंत रामसुंदर दास जी महाराज के निवास पहुंचे और उन्हें ससम्मान निमंत्रण दे कर आयोजन में आमंत्रित किया।

महंत रामसुंदर दास जी महाराज जी ने टेंट संघ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग और सद्भाव का संदेश देते हैं। वहीं संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक स्वरूप में होगा और इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

टेंट संघ ने शिवरीनारायण के विशेष एवं वरिष्ठ जनों को भी आमंत्रण दिया है। संघ का मानना है कि वरिष्ठजनों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन इस आयोजन की सबसे बड़ी धरोहर होगी। यह भव्य आयोजन 17 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक सत्संग भवन, शिवरीनारायण में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाने की अपील की गई है।





