पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले के 08 आदतन अपराधियों को किया गया जिलाबदर। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में बदमाशों पर हो रही लगातार कार्यवाही, कई अन्य बदमाशों के ऊपर कार्यवाही प्रक्रिया में, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले में बदमाशों पर लगातार कार्यवाही हो रही हैं। *इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता की अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिले के 08 आदतन अपराधियों को 01 वर्ष की कालावधि के लिए जिलाबदर कर दिया गया* है। सांथ ही पुलिस द्वारा जिले के अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर भी जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में भेजा गया है, जो कि अभी प्रक्रिया में हैं l
जिला कलेक्टर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5 ख के तहत पारित आदेश के अनुसार *यह आदेश दिया है कि 24 घंटे के अन्दर सीमावर्ती जिला- बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, महासमुंद, सक्ति, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा जिला क्षेत्र से 01 वर्ष की कालावधि के लिए बाहर चले जाए* और जब तक यह आदेश लागू रहेगा, बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित सीमावर्ती जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। जिलाबदर आरोपियों को इस आदेश का तुरन्त पालन करने और पालन न करने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। ये जिला बदर आरोपी लगातार मारपीट, लड़ाई झगड़ा, अन्य अपराध एवं अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अपराधों में सक्रिय रहे है।
जिलाबदर आरोपियों के नाम-
1. धनेश टंडन उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम सेंदरी थाना भाटापारा ग्रामीण
2. जवाहरलाल साहू निवासी ग्राम दर्रा चौकी गिरोधपुरी
3. ऋषि पाटिल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा थाना गिधौरी
4. ईश्वर उम्र 53 साल निवासी ग्राम भैसामुडा सबरिया डेरा थाना गिधौरी
5. रितिक उर्फ मनोज बंजारे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रवान थाना सिटी कोतवाली
6. श्रवण देवार उम्र 38 वर्ष निवासी करमदा थाना सिटी कोतवाली
7. उबल प्रताप यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम लटुवा थाना सिटी कोतवाली
8. कुंजराम अंजान उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम करहीबाजार चौकी करहीबाजार





