कवयित्री सुषमा प्रेम पटेल– “हिंदी सेवा सम्मान”-से सम्मानित

रायपुर। 28 सितम्बर 2025….वक्ता मंच (छत्तीसगढ़ प्रदेश की सामाजिक-साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था) एवं दैनिक दबंग स्वर के संयुक्त तत्वावधान में आज राजधानी रायपुर में आयोजित हिंदी सेवा सम्मान – 2025 समारोह में रायपुर की साहित्यकारा आ. सुषमा प्रेम पटेल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें “सुषमा के स्नेहिल सृजन” हिंदी भाषा के प्रति उनकी सृजनात्मक साधना, प्रेरणादायी काव्यकृतियों और समाज में हिंदी सेवा के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पं. पी. के. त्रिवेदी (प्रधान संपादक, दबंग स्वर), श्री राजेश पराते जी (अध्यक्ष, वक्ता मंच) और श्री शुभम साहू (संयोजक)
(प्रायोजक जन एकता फाउंडेशन रायपुर) उपस्थित थे।
सम्मान प्राप्त करने पर सुषमा प्रेम पटेल ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी अस्मिता और संस्कृति की धरोहर है। इसे आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का उद्देश्य है।
समारोह में अनेक साहित्यकारों, कवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज की तथा सुषमा जी को शुभकामनाएँ दीं।





