Sunday, October 26, 2025
No menu items!

मुड़पार में भव्य दशहरा उत्सव और शोभायात्रा का शानदार आयोजन, करमा ताल रजगामार के तत्वावधान में उमड़ा जनसैलाब, रावण दहन ने मोह लिया मन!

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार में परंपरागत उल्लास, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गौरव के साथ भव्य दशहरा उत्सव एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का आयोजन करमा ताल रजगामार द्वारा अनुशासित एवं आकर्षक ढंग से किया गया, जिसमें मुड़पार समेत आसपास के गांवों से भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

- Advertisement -

सुबह से ही पूरे गांव में उत्सव का माहौल था। ढोल-नगाड़ों, बाजा-गाजा और जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और वीर हनुमान की आकर्षक झांकी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। शोभायात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पर पहुंची, जहां रावण दहन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आतिशबाजी और रंगीन पटाखों से पूरा वातावरण उत्साह और श्रद्धा से भर गया। लोगों ने “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ एक-दूसरे को दशहरे की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहारामचरण साहू (जिला पंचायत सदस्य) रहे, जबकि अध्यक्षता हेमा भूपेंद्र साहू ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में शांति घासीराम कश्यप (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत नवागढ़) उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर उपसरपंच अशोक कर्ष, रघुराम कर्ष, मालिकराम साहू, तुलाराम साहू, संतोष चौहान, अमरनाथ साहू, भगतराम बंजारे, बबलू लहरे, राजा आशिकर, सुदर्शन बंजारे, नेतराम खूंटे, लाला कश्यप, बद्रिका केवट सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समापन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों ने लोकगीतों, नृत्य और नाट्य कार्यक्रमों से सबका दिल जीत लिया।

पूरे आयोजन में गांव की एकता, परंपरा और आस्था की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org