रिपोर्टर -उग्रेश्वर गोपाल केवट
शिवरीनारायण। अभिभाजित मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सत्यनारायण शर्मा एवं पूर्व सांसद मैडम मेक्लाउड ने आज शिवरीनारायण पहुंचकर भगवान नर-नारायण का दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर पामगढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव भी उनके साथ उपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री शर्मा का दोपहर लगभग 1:00 बजे अपने सहयोगियों सहित शिवरीनारायण आगमन हुआ। उन्होंने मठ-मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुन्दर दास जी महाराज ने उन्हें रोहिणी कुंड एवं मठ-मंदिर में विराजमान भगवान जगन्नाथ जी तथा लंका दहन हनुमान जी के दर्शन कराए।

दर्शन उपरांत श्री शर्मा ने कहा कि “शिवरीनारायण एक अति प्राचीन और पवित्र धार्मिक स्थल है। यहाँ भगवान के दर्शन से न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है, बल्कि आत्मिक शांति की अनुभूति भी होती है।”

इस अवसर पर रवि शेखर भारद्वाज, निरंजन लाल अग्रवाल, नारायण खंडेलिया, बृजेश केसरवानी, रामचरण कर्ष, देबू सेठ, शिवशंकर सोनी, सुखराम दास, त्यागी जी महाराज, पुरेन्द्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





