रिपोर्ट- उग्रेश्वर गोपाल केवट
दिनांक: 11 अक्टूबर 2025
शिवरीनारायण — स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवरीनारायण में आज विधिक जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश राम पटेल, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश जांजगीर-चांपा उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जनसमूह को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के उद्देश्य, गठन एवं समाज में इसकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही बच्चों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, गरीबी उन्मूलन योजनाओं का क्रियान्वयन, अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO), सोशल मीडिया के दुरुपयोग, साइबर अपराध, मोटर व्हीकल एक्ट, आपराधिक कानून एवं भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बच्चों को अपराधों से दूर रहने, शिक्षा और विकास पर ध्यान केंद्रित करने तथा हमेशा कानून के दायरे में रहकर समाज में योगदान देने की प्रेरणा दी। श्री मनोज कुमार कुशवाहा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा ने NALSA की विभिन्न योजनाओं — साथी, डॉन, जागृति — की जानकारी दी और हेल्पलाइन नंबर 15100 के उपयोग के लिए जागरूक किया।विद्यालय के प्राचार्य श्री बी.के. देवगन ने विधिक जागरूकता की आवश्यकता और समाज में बढ़ते अपराधों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर श्री जयराम गढ़ेवाल, सहदेव दास महंत (पैरा लीगल वालेंटियर), कोमल प्रसाद साहू, रमेश साहू, टी.आर. कुर्रे, घनश्याम प्रसाद साहू, हरिश्चंद्र देवांगन, सविता साहू, आर.पी. कश्यप, सी.एस. देवांगन, व्ही.एल. जलतारे, व्ही.पी. तिवारी, यू.के. शर्मा, समस्त व्याख्यातागण, प्रधान आरक्षक विजय निराला (थाना शिवरीनारायण) एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
📊 कुल लाभान्वित – 150 प्रतिभागी





