रिपोर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट
जांजगीर-चांपा (पामगढ़): पामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित मधुकर पेट्रोलियम के सामने आज “शेरगढ़ फैमिली रेस्टोरेंट एंड ढाबा” का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने फीता काटकर रेस्टोरेंट का विधिवत उद्घाटन किया। शुभारंभ के पूर्व वर्तमान विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचीं और अनंत परिवार को इस नई पहल के लिए हार्दिक बधाई दी।
शुभारंभ अवसर पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास तथा गौतम बुद्ध के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ढाबा संचालक ने बताया कि यहाँ स्वादिष्ट व्यंजनों की उत्तम व्यवस्था की गई है। स्वच्छता, स्वाद और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है।
“शेरगढ़ ढाबा” में ओपन गार्डन तथा पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन की विशेष सुविधा उपलब्ध है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि अब पामगढ़ क्षेत्र में परिवार सहित स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के लिए एक आकर्षक स्थान मिल गया है। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नंदनी अनंत ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





