उग्रेश्वर गोपाल केवट की रिपोर्ट
शिवरीनारायण। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद शिवशंकर बबलू सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर पामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश ने शिवरीनारायण पहुँचकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और दीर्घायु की मंगलकामना की। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बबलू सोनी को बधाई दी। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, देबू अग्रवाल, पामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवल ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप, वर्तमान पार्षद ओम प्रकाश साहू, पार्षद सुधांशु तिवारी, पूर्व पार्षद सागर केसरवानी, बबला यादव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अध्यक्ष शिवशंकर बबलू सोनी के स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की मंगलकामना की।





