Sunday, October 26, 2025
No menu items!

ड्रिंक एंड ड्राइव पर कसा शिकंजा, 03 शराबी वाहन चालक गिरफ्तार

जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में “ड्रिंक एंड ड्राइव” के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच कर तीन ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा, जो शराब के नशे में वाहन चला रहे थे।

वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को जप्त कर न्यायालय में पेश किया गया है। यातायात पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से शहर में संदेश गया है कि नशे में वाहन चलाने वालों पर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

- Advertisement -

इसके अलावा पुलिस ने तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग), बिना हेलमेट के वाहन चलाने, मोटरसायकल में ट्रिपल सवारी करने एवं मालवाहक गाड़ियों में सवारी बैठाने जैसे नियम उल्लंघन करने वाले चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान कुल 37 वाहन चालकों से समन शुल्क वसूल किया गया।

यातायात पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह कार्रवाई नियमित रूप से की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, तथा बिना सुरक्षा उपकरणों के वाहन चलाना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है। इसलिए जिले में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

यातायात जांजगीर पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। उन्होंने कहा —

1. शराब पीकर वाहन न चलाएं।

2. तेज गति से वाहन न चलाएं।

3. हमेशा हेलमेट पहनें और सीट बेल्ट लगाएं।

4. मोटरसायकल में ट्रिपल सवारी न करें।

5. मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं।

6. रात्रि यात्रा के दौरान विशेष सावधानी बरतें।

7. नींद या नशे की स्थिति में वाहन चलाना सख्त मना है।

8. नाबालिगों को वाहन चलाने न दें।

 

पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस अभियान से लोगों में जागरूकता के साथ-साथ अनुशासन का वातावरण भी निर्मित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org