Sunday, October 26, 2025
No menu items!

चिल्हाटी में केवट निषाद समाज के भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे विधायक दिलीप लहरिया — समाज की मांग पर 10 लाख रुपए के विकास कार्य की घोषणा!

मस्तूरी (बिलासपुर)। ग्राम पंचायत चिल्हाटी में केवट निषाद समाज द्वारा शैल कुमार कैवर्त्य के कुशल मार्गदर्शन में भूमिपूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मस्तूरी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

समाज की मांग पर विधायक लहरिया ने चिल्हाटी ग्राम पंचायत में 10 लाख रुपए के सामाजिक भवन विकास कार्यों की घोषणा की। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के सदस्यों ने विधायक का आत्मीय स्वागत, आतिशबाज़ी, पुष्पहार और पारंपरिक कर्मा नृत्य के साथ की। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का भी सम्मान किया गया। अपने संबोधन में विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि — वर्तमान में प्रदेश में महंगाई चरम पर है। भाजपा सरकार महतारी वंदन के नाम पर महिलाओं को ₹1000 देकर उससे कई गुना राशि पुरुषों से वसूल रही है।

बिजली बिलों की कोई सीमा नहीं रही, खाद की किल्लत और काला बाजारी से किसान बेहद परेशान हैं। कार्यक्रम में श्रीमती सरिता नरेंद्र नायक, नारायण प्रसाद कैवर्त्य, प्रवेश निषाद, रामकुमार जलतारे, श्रीमती मधु विनोद पैकरा, धनेश कैवर्त्य, हरप्रसाद कैवर्त्य, कुमार, तथा जिलानी क्षेत्र के कई समाजजन उपस्थित रहे। मंच संचालन केंद्रीय समिति के पूर्व महासचिव नारायण प्रसाद केवट ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन भिलौनी के पूर्व अध्यक्ष शैल कुमार केवट ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org