Sunday, October 26, 2025
No menu items!

कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब का शिवरीनारायण में आत्मीय स्वागत!

शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) ।सक्ती जिले के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के प्रथम आगमन पर शिवरीनारायण नगर में उनका भव्य स्वागत किया गया।

- Advertisement -

अंबेडकर चौक पर आयोजित स्वागत समारोह में अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारियों और समाजजनों ने गुरु साहेब का सेव-फल से तौलकर आत्मीय अभिनंदन किया। “जय गुरु बाबा घासीदास” और “जय गुरु खुशवंत साहेब” के जयघोषों से पूरा नगर गूंज उठा।

अपने उद्बोधन में कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने समाज में एकता, सेवा और जागरूकता का संदेश देते हुए सभी को सतनाम धर्म के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा —समाज की उन्नति तभी संभव है जब हम सब मिल-जुलकर सेवा और सत्य के मार्ग पर अग्रसर हों। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर संविधान शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल, संजीव बंजारे, लोकेश शुक्ला, अखिल भारतीय सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष राजेश बघेल, उपाध्यक्ष किरण कठौतिया, कोषाध्यक्ष जय लहरे, वीरेंद्र बंजारे, सत्या सांडे, पंकज कुर्रे, विजय राय, सनी सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org