रिपोर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट
तनौद (पामगढ़ विधानसभा)। राज्य सभा सांसद रंजीत रंजन की सांसद निधि से स्वीकृत 30 लाख रुपये की लागत से ग्राम पंचायत तनौद में सीसी रोड और ओपन जिम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष मित्रभान साहू रहे। उनके मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और सांसद रंजीत रंजन का आभार जताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य प्रमिला अजय साहू, सरपंच रजनी महावीर साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। गांव में दो स्थानों पर भूमिपूजन किया गया — एक स्थान पर आधा किलोमीटर लंबी सीसी सड़क निर्माण हेतु और दूसरे स्थान पर ओपन जिम निर्माण के लिए। ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर पूजन सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर शिव कुमार मिथिलेश, भरथरी यादव, राम हरि साहू, उग्रेश्वर गोपाल केवट, विरज बाई रणवीर कंवर, कृष्ण कुमार केवट, रवि केवट, उत्तेश्वर साहू, कमल किशोर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए मित्रभान साहू ने कहा कि ग्राम तनौद के सरपंच श्रीमती रजनी महावीर साहू के निमंत्रण पर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। सांसद निधि से स्वीकृत राशि से ग्राम में विकास कार्य किए जा रहे हैं। आगे भी क्षेत्र में जनहित के कार्यों हेतु शासन-प्रशासन से सहयोग मिलता रहेगा।” अंत में जिला पंचायत सदस्य प्रमिला अजय साहू ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।





