रिपोटर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट
क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश तनौद ने किया व्यास मंच का प्रणाम, क्षेत्रवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की
तनौद (शिवरीनारायण)। धार्मिक नगरी शिवरीनारायण से लगभग 9 किलोमीटर दूर ग्राम तनौद के हटवारा चौक में साहू परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिवस पर बुधवार की संध्या को रूखमणि विवाह का भव्य एवं दिव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूरे वातावरण में भक्ति और आनंद की गंगा प्रवाहित हो उठी।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश तनौद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने व्यास मंच का प्रणाम कर कथा व्यास पंडित मनोज तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग उपाध्यक्ष मित्रभान साहू, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला अजय साहू, ग्राम सरपंच रजनी महावीर साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कथा वाचक पंडित मनोज तिवारी ने अपने प्रवचन में जीवन में भक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “भक्ति भाव से ही मनुष्य जीवन को कृतार्थ किया जा सकता है; भगवान की शरण में जाकर ही सच्ची सद्गति प्राप्त होती है।”

श्रीकृष्ण जी की बारात सुसज्जित रथ में बाजे-गाजे के साथ निकाली गई, जिसका ग्रामवासियों ने उल्लासपूर्वक स्वागत किया। पूरे गांव में भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य माना।





