Sunday, October 26, 2025
No menu items!

शिवरीनारायण में फटाका व्यापारियों को अग्निशमन विभाग ने दिया सुरक्षा प्रशिक्षण!

रिपोटर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट

शिवरीनारायण। दीपावली पर्व नज़दीक आते ही फटाका बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। इसी के मद्देनज़र प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। गुरुवार को मेला ग्राउंड में अग्निशमन विभाग द्वारा फटाका व्यापारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण एवं जागरूकता डेमो दिया गया। इस वर्ष कुल 29 फटाका विक्रेताओं को दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन विभाग की टीम ने सभी व्यापारियों को विस्तार से बताया कि पटाखों की बिक्री के दौरान किन-किन सावधानियों का पालन अनिवार्य है।

- Advertisement -

 

प्रशिक्षण के दौरान टीम ने मौके पर डेमो देकर समझाया कि यदि किसी कारणवश आग लग जाए तो प्रारंभिक स्तर पर किन उपायों से उसे नियंत्रित किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया— दुकान में हमेशा बालू की बाल्टी, पानी से भरी बाल्टी और अग्निशामक यंत्र उपलब्ध रखें। धूम्रपान पूर्णतः निषेध रहेगा तथा निर्धारित सुरक्षा दूरी का पालन आवश्यक है।

फटाका व्यापारियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इस प्रकार की जानकारी से दीपावली के दौरान किसी भी अनहोनी से बचाव संभव है। अग्निशमन विभाग की यह पहल न केवल फटाका व्यापारियों के लिए, बल्कि पूरे नगर की सुरक्षा के लिए एक सराहनीय कदम है। दीपावली खुशियों का त्योहार है, और इसे सुरक्षित एवं सावधानीपूर्वक मनाना सभी की जिम्मेदारी है। वहीं मीडिया से चर्चा में पार्थ केसरवानी ने कहा कि, “जो सुरक्षा उपाय और डेमो हमें बताया गया है, वह बहुत उपयोगी और समझने योग्य है। सभी व्यापारियों ने इसे ध्यानपूर्वक देखा और सीखा।”

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org