सांसद खेल महोत्सव में युवाओं का जोश, केसला पंचायत ने मारी बाजी।
जांजगीर-चांपा। 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार। ग्राम पंचायत सिंघुल में आज सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम पंचायत केसला, सिंघुल एवं कनस्दा के 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में एकल खेलों के तहत 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गेड़ी दौड़ एवं गिल्ली-डंडा जैसे पारंपरिक खेल आयोजित किए गए।
100 मीटर दौड़ में धर्मेन्द्र केंवट ने प्रथम स्थान हासिल किया।
लंबी कूद में भी धर्मेन्द्र केंवट ने बाजी मारी।
गेड़ी दौड़ में हेमलाल केंवट प्रथम रहे।
वहीं गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में रितेश कुमार केंवट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह खेलों में भी केसला पंचायत का रहा दबदबा। कबड्डी और खो-खो दोनों ही खेलों में ग्राम पंचायत केसला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन में शिवनारायण यादव, सुनिल साहू, परमेश्वर केंवट, रितेश कुमार केंवट, सोनू केंवट, पंकज केंवट, हेमलाल केंवट, रोशन केंवट, निखिल विश्वकर्मा और धर्मेन्द्र केंवट का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को आयोजक मंडल एवं ग्रामवासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।





