
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत केसला में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत केसला में दिनांक 24 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमें शामिल हुईं। रोमांचक मुकाबलों के बाद दलहा पोड़ी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं द्वितीय स्थान पर रही जगदीशपुर की टीम। तृतीय स्थान केसला ने हासिल किया, जबकि पीपरानार की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम के उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत केसला की सरपंच श्रीमती अंबिका अर्जुन यादव उपस्थित रहीं। अध्यक्षता श्री अर्जुन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपसरपंच श्री मनहरण केंवट, श्री बद्री साहू, श्री रुपचंद साहू, श्री प्रकाश केंवट एवं श्री उदेराम केंवट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक बलीराम देवांगन द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखने को मिला।

ग्राम पंचायत केसला में आयोजित इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार देखने को मिला।





