बलौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 में चुनावी सरगर्मी तेज,, हजारों की तादाद में जनता ममता राजेश थवाईत के जीत कर रहे दावा,, चुनावी मैदान में उतरे सैकड़ो समर्थक,,, सभी तरफ गूंजी उठी जीत की लहर..!
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव की तारीखे नजदीक आते जा रही हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज होते जा रही हैं,, इसी कड़ी में हम बात करें बलौदाबाजार जिले के क्षेत्र क्रमांक 18 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है जहां क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा के अधिकृत प्रत्यासी श्रीमती ममता राजेश थवाईत को आम जनता का भरपूर मिल रहा समर्थन,, चारों तरफ ममता राजेश थवाईत के जीत का दावा करते नज़र आए समर्थक,।
लगातार जनसंपर्क के दौरान घर-घर तक पहुंच रहे बलौदाबाजार जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी श्रीमती ममता राजेश थवाईत,, विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर कर रहे आम जनताओं से चर्चा,, जहां क्षेत्र की जनता भी ममता राजेश थवाईत को भरपूर समर्थन देते हुआ जीत का दावा करते नजर आ रहे है।