Thursday, March 13, 2025

होली पर्व को लेकर चांपा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

चांपा। होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाने के उद्देश्य से सोमवार को चांपा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) सुमित बघेल ने की, जबकि बैठक का संचालन चांपा थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता द्वारा किया गया। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षदगण, नगर के वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार, समाजसेवी एवं आसपास के ग्रामों से आए हुए सरपंच, पंच तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना, कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखना तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखना था। एसडीएम सुमित बघेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली भाईचारे और खुशियों का पर्व है। इसे आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि होली के दौरान किसी भी प्रकार के विवाद या अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा उपद्रव करने या शांति भंग करने का प्रयास करने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता ने कहा कि होली के दिन नगर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही गश्त दल को लगातार निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि होलिका दहन के लिए चिन्हित स्थानों पर ही दहन करें और सुनिश्चित करें कि समय सीमा के भीतर ही यह प्रक्रिया संपन्न हो। इसके अलावा, उन्होंने रंग खेलने के दौरान मर्यादा बनाए रखने और अश्लील हरकतों से बचने की सलाह दी।

- Advertisement -

बैठक के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं और नगर में सौहार्द का वातावरण बनाए रखें।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं पत्रकारों ने सुझाव दिया कि होली के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने या हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

एसडीएम सुमित बघेल ने आश्वासन दिया कि प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और नगर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

बैठक के अंत में थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और त्योहार के दौरान पूरी तरह सतर्क रहेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि होली को प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं तथा किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
इस अवसर पर नगर के समाजसेवी, व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों सहित आसपास के ग्रामों के सरपंच एवं पंचों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी ने एकजुट होकर नगर में शांति बनाए रखने का संकल्प लिया और प्रशासन के इस पहल की सराहना की।
इस प्रकार, शांति समिति की बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने आश्वासन दिया कि होली पर्व को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org