Sunday, October 26, 2025
No menu items!

दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

दिल्ली आई.ए.एस. अकादमी में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

दिनांक 1 अप्रैल, 2025 मंगलवार को मंगला चौक स्थित सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली आई ए एस अकादमी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के संस्थापक स्वर्गीय श्री शिव प्रसाद चतुर्वेदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। आयोजनकर्ता के रूप में शिव-जानकी वेलफेयर फाऊंडेशन एवं एकता ब्लड बैंक एण्ड थैलेसेमिया सोसायटी बिलासपुर ने सहयोग दिया। आयोजन में संस्था के शिक्षकों, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न गणमान्य नागरिक भी इसमें शामिल हुए।

- Advertisement -

इस शिविर में 116 यूनिट ब्लड रक्तदान कर यह संदेश दिया गया कि आपका छोटा सा प्रयास लोगों के जीवन की बड़ी आस बन सकता है। संस्था के फाऊंडर डायरेक्टर श्री सौरभ चतुर्वेदी ने स्वयं रक्तदान करते हुए युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे सामाजिक दायित्वों के लिए अधिक से अधिक सामने आना चाहिए। सभी युवाओं को ऐसे आयोजनों से लगातार जुड़ना चाहिए ताकि बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को रोगमुक्त बनाने के सरकार के अभियान में शामिल हो सके। इस अवसर पर संस्था के मुख्य प्रबंधक श्रीमति विद्या चतुर्वेदी ने रक्तदान करने वाले सभी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org