Sunday, October 26, 2025
No menu items!

मोबाइल चोरी की वारदात का बहुत जल्द होगा खुलासा, चांपा थाना प्रभारी की सतर्कता से 10 घंटे में चोर गिरफ्तार

चांपा नगर में स्थित मोदी चौक पर देर रात एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर वहां रखे कीमती मोबाइल फोन चुरा लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दुकानदार द्वारा तत्काल सूचना दिए जाने पर चांपा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तुरंत टीम गठित कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 10 घंटे के भीतर संदिग्धों को पकड़ लिया। पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद चोरी गए अधिकांश मोबाइल बरामद कर लिए गए।

- Advertisement -

चोरी में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है। चांपा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है और उनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि सजग पुलिस बल और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को ज्यादा देर तक आज़ादी नहीं मिल सकती।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org