Sunday, October 26, 2025
No menu items!

कमल विहार की सडक़ पर हादसे का निमंत्रण,सूचना पर टूटा, एंगल आया सडक़ पर,,

कमल विहार की सडक़ पर हादसे का निमंत्रण,सूचना पर टूटा, एंगल आया सडक़ पर,,

राजधानी रायपुर के कमल विहार की सडक़ पर सूचना बोर्ड टूट कर गिर चुका है औरं सडक़ के लगभग 5 फीट अंदर यह एंगल आ चुका है। एंगल बहुत ही मजबूत है और एक बड़े हादसे को यह निमंत्रण दे रहा है। बीते कई दिनों से एंगल सडक़ पर है मगर इसे हटाने वाला जिम्मेदार व्यक्ति नदारत है। इस लापरवाही से एक बड़े हादसे को निमंत्रण मिल रहा है।

- Advertisement -

ऐसा ही हुआ था तीन माह पूर्व जब एक नाबालिक लडक़ी एंगल से टकराई थी और उसका सर धड़ से अलग हो गया था। आज फिर सडक़ के लगभग आधे हिस्से में एंगल आ चुका है और एक बड़े हाथ से को एंगल निमंत्रण दे रहा है। प्रशासनिक चूक का आलम है कि  15 से 20 दिनों पहले आए हवा तूफान में यह एंगल गिरा था, जिसे हटाने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में आशंका जताई जा रही है कि कमल विहार क्षेत्र में कभी भी गंभीर अनहोनी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org