जांजगीर-चांपा के चांपा हनुमान चौक क्षेत्र निवासी श्री टीकम दास कंसारी को राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच (राष्ट्रीय शाखा – नरेंद्र मोदी विचार मंच) में प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति दिनांक 26 जून 2025 से प्रभावी मानी जाएगी। यह जानकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा ने नियुक्ति पत्र जारी कर दी।
श्री कंसारी की इस नियुक्ति पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। पर्यावरण एवं स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में उनके लंबे समय से किए गए कार्यों और समाज सेवा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि वे मंच की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर देश हित में कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के. के. वर्मा ने कहा कि श्री कंसारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठा व कर्मठता से करेंगे और युवाओं को जागरूक कर पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे। नियुक्ति पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्री कंसारी जन-जागरूकता, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा ऊर्जा संरक्षण जैसे विषयों पर सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
श्री कंसारी ने इस अवसर पर मंच के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों के अनुरूप समाज और राष्ट्र के हित में पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।
“पेड़ लगाओ, प्रदूषण मिटाओ, जीवन बचाओ…” के संकल्प को लेकर श्री कंसारी के साथ क्षेत्रवासियों ने भी शुभकामनाएं दी हैं।





