Sunday, October 26, 2025
No menu items!

कलेक्टर ने किया STP, SLRM एवं हनुमान धारा का निरीक्षण, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

जांजगीर-चांपा। जिले के कलेक्टर श्री महोबे द्वारा चांपा नगर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर अहम निरीक्षण किया गया। उन्होंने सबसे पहले एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और एसएलआरएम (सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट सेंटर) का अवलोकन किया, जहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, कार्यप्रणाली और जनहित को ध्यान में रखते हुए नियमित संचालन के निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत कलेक्टर श्री महोबे ने नगर के प्रसिद्ध हनुमान धारा स्थल का भ्रमण किया और वहां वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर चांपा एसडीएम सुमित बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप नामदेव, तहसीलदार प्रशांत पटेल पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर वार्ड पार्षद श्री तिवारी,श्री टिकम कंसारी, उप अभियंता श्री देवेंद्र पटेल तथा वन विभाग के एसडीओ उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम में बीडीएम हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नगर पालिका कर्मचारियों एवं वन विभाग की टीम ने भी भाग लिया। हनुमान धारा परिसर में वृक्षारोपण के दौरान आम, पीपल, नीम जैसे छायादार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। साथ ही उन्होंने नगर में स्वच्छता एवं जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org