Sunday, October 26, 2025
No menu items!

महुदा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजेन्द्र साहू की मौत

चांपा (जांजगीर-चांपा), 07 जुलाई 2025

चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत महुदा में आकाशीय बिजली गिरने की दुखद घटना सामने आई है, जिसमें गांव निवासी राजेन्द्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सोमवार दोपहर की है, जब अचानक मौसम बदलने के साथ ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, मृतक राजेन्द्र साहू उम्र लगभग 45 वर्ष अपने खेत देखने के लिए घर से निकले थे। उसी दौरान आकाश से बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गए। आसपास के ग्रामीण जब खेत की ओर पहुंचे, तो उन्होंने राजेन्द्र साहू को अचेत अवस्था में देखा। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से उन्हें चांपा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक राजेन्द्र साहू एक मेहनती किसान थे और उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन बदहवास हैं और गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

घटना की सूचना चांपा थाना को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है
यह घटना मानसून के दौरान आकाशीय बिजली से सतर्क रहने की आवश्यकता को फिर से रेखांकित करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org