Sunday, October 26, 2025
No menu items!

गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटके गरीब परिवार।

गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटके गरीब परिवार।

जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गरीब के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो का कब्जा, न्याय की आश में भटक रहे है गरीब परिवार अब तक नहीं मिला उनको न्याय।

- Advertisement -
oplus_0

दरअसल पुरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ तहसील कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंउभाटा का है,, जहां संतोष साहू नामक व्यक्ति के बरसों पुराने क़ाबिज़ ज़मीन पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर लिया गया है,, जिसके चलते पार्थी संतोष साहू को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि इस पूरे मामले को लेकर संतोष साहू द्वारा पामगढ़ तहसील कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक शिकायत किया जा चुका है मगर अब तक पार्थी संतोष साहू को न्याय नहीं मिला पाया है,,, चिलचिलाती इस कड़ी धूप में नंगे पाँव सरकारी दफ्तरों के चक्कार काटने को मजबूर है एक गरीब परिवार,, इतने में भी नहीं पिघला जिम्मेदारो का दिल, इसलिए सालों बीत जाने के बाद भी मिला संतोष साहू को न्याय

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org