चांपा नगर के वार्ड क्रमांक 16 कोटाड़बरी स्थित मिनीमाता वार्ड में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद स्व. मिनीमाता की 53वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड पार्षद दुर्गा कुर्रे ने किया। इस अवसर पर मिनीमाता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, साथ ही समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। मिनीमाता, जो न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में महिला सशक्तिकरण और समाज सुधार की मिसाल रही हैं, का जीवन समाज के वंचित, शोषित और दलित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर नगरवासी एकत्रित होकर उनके आदर्शों को याद करते हुए संकल्पित हुए कि उनके बताए रास्ते पर चलते हुए समाज में समानता, शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देंगे। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,एम एल पारिक,
पार्षदगण, सामाजिक कार्यकर्ता और वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिनीमाता के जीवन संघर्ष और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और सदैव गरीब, वंचित और पिछड़े वर्ग की आवाज बनकर खड़ी रहीं।
पार्षद दुर्गा कुर्रे ने अपने संबोधन में कहा कि मिनीमाता ने समाज में शिक्षा के प्रसार, महिला अधिकारों और सामाजिक समानता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मिनीमाता के स्मरण को चिरस्थायी बनाना है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण देना भी है।
कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण किया गया और यह संकल्प लिया गया कि इन पौधों की देखरेख कर उन्हें हरा-भरा वृक्ष बनाया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके।
इस प्रकार मिनीमाता की 53वीं पुण्यतिथि चांपा नगर में न केवल श्रद्धा के साथ मनाई गई, बल्कि उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया गया। उनके विचार आज भी समाज में प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं और आने वाली पीढ़ियों को दिशा देते रहेंगे।





