छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) की ओर से यातायात डीएसपी श्री संतोष जैन को सम्मानित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर उनकी सेवाओं की सराहना की।
जगदलपुर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जीनीयस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) ने यातायात डीएसपी श्री संतोष जैन को सम्मानित किया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री देवनाथ ठाकुर, समाज सेविका श्रीमती सुभद्रा यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री महेन्द सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में समाजसेवक, पत्रकार और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए और डीएसपी संतोष जैन को बधाई दी।





