जांजगीर चांपा – छत्तीसगढ़ विद्युत ठेकेदार जांजगीर चांपा के समस्त ठेकेदारों द्वारा अधीक्षण अभियंता जांजगीर को आगामी होने वाली निविदा निरस्त करने के लिए और ठेकेदारों को हो रही समस्याओं के लिए आज अवैध सौंपा, जांजगीर चांपा , शक्ति एसोसिएशन के द्वारा अवगत कराया गया इस अवसर पर जिले के तमाम विद्युत ठेकेदार उपस्थित रहे।

जिसमें अध्यक्ष शरद जायसवाल (संजू) और उपाध्यक्ष धनंजय यादव,अकलतरा संभाग के लिए पिंटू शर्मा और प्रमेय कुमार साव ,चांपा संभाग के लिए महिपाल साहू और पीयूष शर्मा और सक्ती संभाग के लिए बलराम भारद्वाज और योगेश कमलेश इस अवसर पर,अजित साहू, मोहन लाल साहू,रूपेश झा ,सत्यप्रकाश बरेठ, मनोज राठौर,काजू राठौर,आशीष स्वर्णकार,गोपाल देवांगन ,युवराज,मुकेश झा , सक्ति ,अकलतरा के सभी ठेकेदार उपस्थित रहे।





