शिवरीनारायण:- शिवरीनारायण नगर के टेंट व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 5 सितंबर दिन शुक्रवार को शिवरीनारायण नगर पंचायत कार्यालय के सामने स्थित कैफेटेरिया हॉल में आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टेंट व्यवसायियों का एक संघ (एसोसिएशन) बनाना और उसकी कार्यकारिणी की रूपरेखा तय करना है। बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी जैसे पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा। बैठक में शिवरीनारायण के वरिष्ठ टेंट व्यवसायियों के साथ-साथ जिले भर और आसपास के क्षेत्रों से आए टेंट हाउस संचालक भी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, टेंट व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा उनके समाधान हेतु एक रणनीति भी तैयार की जाएगी। इस पहल से टेंट व्यवसायियों को संगठित होकर अपने व्यवसाय को मजबूती देने का अवसर मिलेगा एवं टेंट डेकोरेशन का स्तर बढ़ाने का प्रोत्साहन मिलेगा। यह बैठक टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
शिवरीनारायण में टेंट व्यवसायियों की बैठक 5 सितंबर को होगी, संघ के गठन पर होगा महत्वपूर्ण निर्णय।
RELATED ARTICLES





