शिवरीनारायण:- नगर के प्रतिष्ठित टेंट व्यावसायिक संघ की एक अहम बैठक हाल ही में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में श्री प्रियतम सोनी (वर्षा टेंट हाउस), उपाध्यक्ष श्री कृष्णा रात्रे (कृष्णा टेंट हाउस), कोषाध्यक्ष श्री दिनेश साहू (दिनेश टेंट हाउस), सचिव श्री संतोष कौशल (सुकालु टेंट हाउस), सहसचिव श्री मनीष साहू (मनीष टेंट हाउस), मीडिया प्रभारी श्री विजय कुमार (ज्योति टेंट हाउस), तथा सलाहकार श्री सौरभ पांडेय (महाराजा टेंट हाउस) एवं श्री वासु सोनी (शबरी टेंट हाउस) की घोषणा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर संघ द्वारा भव्य एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नगरवासियों और आगंतुक श्रद्धालुओं को सामूहिकता एवं भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान संघ द्वारा नगर के वरिष्ठ व्यापारियों श्री राधेश्याम सोनी, श्री शैलेंद्र टंडन, श्री विकास शर्मा, श्री प्रेमलाल सोनी एवं श्री नरेंद्र केसरवानी का पुष्पमाला एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। संघ की आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु उनसे मार्गदर्शन भी लिया गया। वरिष्ठ व्यापारियों ने अपने अनुभवों से सभी को प्रेरित करते हुए संगठन को और सशक्त बनाने हेतु मूल्यवान सुझाव दिए।बैठक में संघ के सर्वांगीण उत्थान और व्यवसायिक प्रगति के लिए कई विषयों पर चर्चा हुई। इनमें टेंट एवं डेकोरेशन व्यवसायियों के हितों की सुरक्षा, व्यापारिक दरों में एकरूपता, प्रशासन व शासन से प्रभावी समन्वय, कानूनी व तकनीकी मार्गदर्शन, तथा सामाजिक-धार्मिक आयोजनों में सक्रिय योगदान जैसे बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया। संघ ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में प्रशिक्षण कार्यशालाओं, रक्तदान शिविरों और आपदा राहत गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी, ताकि संगठन केवल व्यवसायिक मंच न रहकर सामाजिक दायित्व निभाने वाला अग्रणी समूह बन सके।बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण और भविष्य की योजनाओं के प्रति आशान्वित रहा। पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि आपसी सहयोग और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से शिवरीनारायण टेंट संघ आने वाले समय में क्षेत्र का एक आदर्श एवं सशक्त संगठन बनकर उभरेगा।
टेंट संघ शिवरीनारायण का बैठक हुआ सम्पन्न, विश्वकर्मा जयंती पर होगा विशाल भंडारा।
RELATED ARTICLES





