Sunday, October 26, 2025
No menu items!

ग्राम देवरी के साहू समाज की बागडोर संभालेंगे राजेश्वर साहू समाज ने सर्वसम्मति से चुना अध्यक्ष, नई ऊँचाइयों की उम्मीद!

 

जांजगीर चांपा:- ग्राम देवरी के साहू समाज ने सर्वसम्मति से राजेश्वर साहू को समाज का अध्यक्ष चुना है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश्वर साहू ने कहा कि वे समाज की एकता और प्रगति के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने पर जोर देने की बात कही। समाज के वरिष्ठजन और कार्यकर्ताओं ने भी विश्वास जताया कि राजेश्वर साहू के नेतृत्व में ग्राम देवरी का साहू समाज नई ऊँचाइयों को छुएगा। समाज के लोगों ने बताया कि उनकी मेहनत, समर्पण और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित ही आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org