Sunday, October 26, 2025
No menu items!

चांपा में जय मां बम्बलेश्वरी समिति की बैठक सम्पन्न, नवरात्रि पर्व की तैयारियों को मिला अंतिम रूप

चांपा। आगामी क्वार नवरात्रि पर्व को उत्साह और धार्मिक श्रद्धा-भाव से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जय मां बम्बलेश्वरी समिति चांपा की बैठक संरक्षक श्रीमती इंदु देवी शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में तय किया गया कि नवरात्रि के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों और व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए तिल तेल 1500, ज्यारा कलश 951, ज्योति कलश 751, सुवासिन 151 तथा मोहल्ला सहयोग राशि 301 रुपए निर्धारित की गई। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी भी स्पष्ट रूप से तय की गई। मुख्य बैगा के रूप में सरजू बरेठ और दासराम बरेठ की नियुक्ति की गई, जबकि मुख्य जनमान राजू कसारी होंगे। सहयोगी के रूप में गोलू, चंद्रकांत, चंद्रप्रकाश, सोनू, मुलचंद एवं मोहल्ले के अन्य लोग सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

- Advertisement -

इसके अलावा समिति ने वार्षिक सदस्यता की राशि भी निश्चित की, जो क्रमशः ₹5100, ₹3100, ₹2100 और ₹1100 रखी गई है। इस निर्णय का उद्देश्य समिति की आर्थिक मजबूती और आयोजनों की भव्यता को सुनिश्चित करना है।

नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा जगराता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस सांस्कृतिक आयोजन से भक्तों और श्रद्धालुओं को भक्ति रस की गहराई का अनुभव होगा। भजनों और देवी गीतों की मधुर ध्वनि से वातावरण में आस्था और ऊर्जा का संचार होगा।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए समिति को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति की ओर से कहा गया कि नवरात्रि पर्व केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समन्वय का भी प्रतीक है। इस पर्व में सभी मोहल्लेवासी एकजुट होकर मां बमलेश्वरी की आराधना करेंगे और समाज में एकता का संदेश देंगे।

बैठक में तय किए गए निर्णयों के साथ समिति ने नवरात्रि की सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान कर दिया। अब नगरवासी पूरे हर्षोल्लास और भक्ति भाव से मां बम्लेश्वरी की आराधना करने को तैयार हैं। नवरात्रि महापर्व के दौरान होने वाले इस भव्य आयोजन से न केवल श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों का लाभ उठा सकेंगे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद ले पाएंगे।

इस प्रकार समिति की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई और चांपा नगरवासी एक ऐतिहासिक और भव्य नवरात्रि महोत्सव की प्रतीक्षा में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org