Sunday, October 26, 2025
No menu items!

टेंपल सिटी शिवरीनारायण में दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित लकी ड्रा — 201 श्रद्धालुओं को मिला मां का उपहार!

रिपीर्टर:- उग्रेश्वर गोपाल केवट

शिवरीनारायण। धर्म एवं आध्यात्म की पवित्र नगरी शिवरीनारायण में आयोजित शारदीय नवरात्र महोत्सव एवं दुर्गा पूजा उत्सव में इस वर्ष भी भक्तिमय वातावरण के बीच श्री दुर्गा पूजा समिति, शिवरीनारायण द्वारा भव्य लकी ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 201 प्रतिभागियों को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। पहला इनाम कार अमर रूपेश साहू (शिवरीनारायण) को मिला, दूसरा इनाम कार श्यामलाल यादव (पवनी) को, तीसरा इनाम बाइक निधि चौहान (सक्ति), चौथा इनाम बाइक संतोष केवट (अमलडीहा), पांचवां इनाम बाइक निखिल अग्रवाल (सक्ति), और छठवां इनाम बाइक नेहा केवट (केसला) को मिला। सातवें से लेकर 201वें क्रम तक के विजेताओं को भी अलग-अलग उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम लगभग 6 घंटे तक लगातार चला, जिसमें हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। यह आयोजन श्री दुर्गा पूजा समिति, शिवरीनारायण द्वारा लगातार तीसरे वर्ष मेला ग्राउंड में भव्य रूप से संपन्न हुआ। अक्षरधाम तर्ज पर बने विशाल पंडाल में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती की भव्य प्रतिमाएं विराजमान थीं। छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंचे और नवरात्रि के इस पावन पर्व में सहभागी बने। समिति द्वारा “मां का उपहार लकी ड्रा” कार्यक्रम पहले 6 अक्टूबर, शरद पूर्णिमा की रात को आयोजित किया जाना था, परंतु भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इसे अगले दिन 7 अक्टूबर दोपहर में डोम पंडाल में संपन्न किया गया। लकी ड्रा पूरी पारदर्शिता के साथ बाल सिस्टम में किया गया, जिसमें प्रत्येक बार 5 बच्चों और 5 बुजुर्गों द्वारा ड्रॉ निकाले गए। कार्यक्रम संचालन संदीप सुल्तानिया और के.पी. सिंह चौहान ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन राहुल सुल्तानिया ने व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के सभी प्रमुख सदस्य, सहयोगीगण और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। विजेताओं ने मां दुर्गा के आशीर्वाद और समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आगे भी निरंतर होते रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org