Sunday, October 26, 2025
No menu items!

टेंपल सिटी शिवरीनारायण में “एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस” का भव्य शुभारंभ!

शिवरीनारायण। नगर के गिधौरी मोड़ पुल चौक के पास एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस नामक नए व्यवसायिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी प्रकाश बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। शुभारंभ अवसर पर पंडित चेतन पांडे जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई और नए व्यवसाय के सफल संचालन की मंगल कामना की।संचालक देव साहू अपने परिवारजनों — पंकज लोचन साहू, सावित्री देवी साहू एवं हीरामणि साहू — के साथ इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने भी नई पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देव साहू को शुभकामनाएं दीं और व्यवसाय की उन्नति की कामना की।तकनीकी विकास की दिशा में यह एक नया कदम है — एचडी कंप्यूटर सेल्स एंड सर्विस से शिवरीनारायण क्षेत्र के लोगों को अब कंप्यूटर से जुड़ी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular




More forecasts: oneweather.org