उग्रेश्वर गोपाल केवट
तरेंगा राज (बलौदाबाजार)। केवट निषाद समाज तरेंगा राज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी गरिमा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश निषाद समाज अध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद रहे, जबकि भाटापारा विधायक इंद्र साव विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर बलौदाबाजार जिला निषाद समाज के जिलाध्यक्ष नारद निषाद और जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष पुष्पराम निषाद की अगुवाई में समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों का बाजे-गाजे और पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना से किया गया। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य और सुवा नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।

समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने एकता, शिक्षा, राजनीतिक सहभागिता और आर्थिक स्वावलंबन पर जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज ही मजबूत राष्ट्र की नींव होता है। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नियुक्ति पत्र प्रदान किए। राज के अध्यक्ष खेदूराम निषाद, संरक्षक लखन निषाद, उपाध्यक्ष रामजी निषाद सहित 13 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर दसवीं और बारहवीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ग्राम मर्राकोना के भागीरथी निषाद को अपने खर्च पर 200 पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। विधायक इंद्र साव ने समाजिक भवन के अहाता निर्माण एवं शौचालय निर्माण के लिए सहायता की घोषणा की। वहीं चंडी गांव की दिव्यांग महिला रमेश निषाद की माता की समस्या सुनकर दोनों विधायकों ने मंच से ही 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और आगे विभागीय मदद का भरोसा दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री कैवर्त्य, महासचिव मनोहर निषाद, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद, सचिव अशोक निषाद, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर निषाद, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. मन्नूलाल निषाद, कोषाध्यक्ष झग्गर निषाद, महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद सहित रायपुर, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा जिलों के पदाधिकारी और हजारों समाजजन उपस्थित थे। मंच संचालन जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला कोषाध्यक्ष झग्गर सिंह निषाद ने किया।





