चांपा नगर के वार्ड नंबर 26 आदर्श नगर कॉलोनी के निवासियों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी की मुख्य सड़क और आंतरिक गलियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों को कीचड़ और गड्ढों से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। अधूरा पड़ा सड़क निर्माण कार्य नागरिकों के लिए मुसीबत बन गया है। निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण सड़क पर गिट्टी, मिट्टी और कीचड़ जमा है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिनसे वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कॉलोनी के स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को रोजाना इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसी समस्या को लेकर आज आदर्श नगर कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों,एवं वार्ड पार्षद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर पालिका चांपा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) से मुलाकात की। नागरिकों ने सीएमओ को एक लिखित शिकायत आवेदन सौंपते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत और अधूरे कार्य को पूर्ण कराने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
नागरिकों ने कहा कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
सीएमओ ने इस दौरान नागरिकों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देश देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
आदर्श नगर कॉलोनी के लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से निवेदन किया है कि कालोनी की सड़क को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका यदि जल्द कार्यवाही करती है तो आने वाले दिनों में आवागमन सुगम होगा और स्वच्छता की स्थिति में भी सुधार आएगा।
इस समस्या को लेकर अब स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई कर आदर्श नगर कॉलोनी की सड़कों को फिर से सुगम बनाएगा।





